इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को को हाल ही में बैग गायब होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है. दरअसल फ्लाइट में यात्रा के दौरान स्टोक्स का बैग गायब हो गया जिसके बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ब्रिटिश एयरवेज के विमान से बैग नहीं निकला और अगर आप मेरी मदद करेंगे तो बहुत सराहना.'
एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, पिछले साल रहे टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य
स्टोक्स के ट्वीट का जवाब देते हुए ब्रिटिश एयरवेज ने लिखा, 'हैलो बेन, हमें ये सुनकर दुख हुआ कि ऐसा हुआ है. क्या आप हमें अपना विवरण डीएम के रूप में भेज सकते हैं ताकि हम आपके लिए इस पर गौर कर सकें?' फिलहाल ब्रिटिश एयरलाइंस ने बेन स्टोक्स का बैग ढूंढ पाया है या नहीं, इस बारे में अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.