इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. हेल्स ने 2011 में टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 34 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए पांच हजार से ज्यादा रन बनाए.
वह पिछले साल उस टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे, जिसने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. हेल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए फैसले की घोषणा की.
उन्होंने लिखा, 'मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. देश के लिए तीनों फॉर्मेट में 156 मैचों में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने इस दौरान कुछ ऐसी यादें और दोस्त बनाए हैं जो मेरे साथ पूरी उम्र रहेंगी. मुझे अब ऐसा लगता है कि समय आ गया कि अब यहां से आगे बढ़ना चाहिए.'