T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, चोट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर अब मैदान में वापस आने के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की (Rob Key) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, "जब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी तो जोफ्रा ऑर्चर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जरूर पूरी तरह से तैयार होंगे. इसके साथ ही ऑर्चर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टी20 सीरीज में भी वापसी कर सकते हैं.”
बता दें कि जोफ्रा ऑर्चर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में खेला था. जबकि रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में खेला था. आर्चर इंजरी के चलते लंबे समय तक के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. इस दौरान उन्हें कई सीरीज और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था. हालांकि, उनकी वापसी से इंग्लैंड टीम को जरुर राहत मिलेगी.
'टेस्ट में जल्दबाजी करना समझदारी नहीं', शेन वॉटसन ने मयंक यादव को लेकर कही बड़ी बात