इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां उसने अपने देश की महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान मैच फीस देने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
Asia Cup 2023: नेपाल से जीतकर भारत के खिलाफ मैच को लेकर Babar Azam ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा
एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंग्लैंड के पुरुष खिलाड़ियों को लिमिटेड ओवरों के मैच के लिए जितना वेतन मिलता है, महिला खिलाड़ियों को उसका केवल 20 प्रतिशत वेतन ही मिलता है.
ईसीबी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ इस सप्ताह से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. बता दें कि न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है.
बता दें कि इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच वेतन के अंतर को खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की सिफारिश ‘इंडिपेंडेंट कमीशन फॉर इक्विटी इन क्रिकेट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में की थी.
दो महीने पहले प्रकाशित की गई इस रिपोर्ट में इंग्लैंड में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बीच भेदभाव को उजागर किया गया था।