ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपना बॉलिंग कोच भी नियुक्त कर दिया है. सीएसके ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. ब्रावो ने नए रोल मिलने को लेकर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा, 'मैं इस नई यात्रा की तरफ देख रहा हूं, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मैं अपने खेलने के दिनों के बाद करना चाहता था. मुझे बॉलर्स के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हूं.' सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने ब्रावो को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है.
ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में खेले 144 मैचों में 168 विकेट झटके, जबकि बल्ले से उन्होंने 1,556 रन कूटे. कैरेबियाई ऑलराउंडर की चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में साल 2011 में एंट्री हुई थी. ब्रावो ने सीएसके को साल 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनाने में भी अहम किरदार निभाया. ब्रावो ने सीएसके की ओर से खेलते हुए साल 2013, 2015 में पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया.