भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच ही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते वनडे सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों से बाहर हो गए हैं.
क्रिकेट के मैदान पर मच गया कोहराम, 140 किलो के क्रिकेटर ने जड़ दी टी-20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी
प्रिटोरियस को यह चोट टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में लगी और अब उनको सर्जरी से गुजरना होगा. उनकी जगह पर टीम में मार्को जेनसन को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. जेनसन को वर्ल्ड कप टीम के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर पहले से रखा गया है. टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उन्हें पहली बार भारत की धरती पर टी-20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था.