आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट के चलते टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं.
Swiss Open: चैंपियन बने सात्विक-चिराग, फाइनल में चीनी जोड़ी के छुड़ाए छक्के
रजत फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खेलने भी पर भी संदेह है. हेजलवुड वर्तमान में अकिलीज टेंडोनाइटिस से उबर रहे हैं.
हेजलवुड पहले दो टेस्ट न खेल पाने के बाद फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही भारत से वापस अपने घर लौट गए थे. उनकी फिटनेस पर फिलहाल कड़ी नजर रखी जा रही है.