टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम की खास बात यह है कि इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है, जो 15 साल बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऐसा होने के बाद दिनेश कार्तिक भावुक हो गए हैं और उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बुमराह-हर्षल की टीम में वापसी, अर्शदीप को मिला मौका
इस ट्वीट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिखा कि सपने सच होते हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक उस टी-20 टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था. दिनेश कार्तिक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं.
इस साल उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार बल्लेबाजी करके जमकर वाहवाही लूटी थी. इस दौरान उनके बल्ले से डैथ ओवरों में जमकर रन निकले. हालांकि इस बात के चांस कम ही हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप में नियमित तौर पर खेलने का मौका मिले. ऐसा इसलिए है, क्योंकि टीम में उनके साथ ऋषभ पंत भी मौजूद हैं. ऐसे में टीम दोनों को एकसाथ शायद ही खिलाए.