दीपक हुड्डा ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल, इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से दीपक ने अबतक जितने भी मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं उन सभी में टीम इंडिया के हाथ जीत लगी है. यानी दीपक का टीम में होना भारत के लिए जीत की गारंटी साबित हो रहा है.
'समस्या यह है कि हम सिर्फ उनके शतक को लेकर बात करते हैं', Kohli की खराब फॉर्म पर आया चहल का बयान
दीपक ने डेब्यू के बाद से अबतक कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी 16 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा है. दीपक यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी हैं. दीपक के टीम में होने पर भारत ने 7 वनडे और 9 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है.
दीपक का इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक सफर बेमिसाल रहा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अबतक खेले 16 मैचों में कुल 414 रन कूटे हैं, जिसमें एक टी-20 शतक भी शामिल है.