कप्तान दीपक हुड्डा के शानदार 180 रन की मदद से राजस्थान ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया. हुड्डा ने 128 गेंद की पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाए.
IND vs SA: Suryakumar Yadav ने अपनी चोट पर दिया अपडेट, कहा- मैं चलने में सक्षम हूं
राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 38 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. करण लाम्बा ने हुड्डा का बखूबी साथ निभाते हुए 112 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए. राजस्थान ने छठे ओवर में तीन विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 255 रन जोड़े.
राजस्थान का सामना शनिवार को फाइनल में हरियाणा से होगा. हरियाणा ने पांच बार की चैम्पियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले कर्नाटक के लिए अभिनव मनोहर ने 91 और मनोज भ्ंडागे ने 63 रन की पारियां खेली.