ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय भारत दौरे पर है और वह तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
अपने तीसरे ही मैच में डबल सेंचुरी जड़कर तेगनारायण ने बनाया खास रिकॉर्ड, की पिता चंद्रपाल की बराबरी
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच का जायजा लिया. यहां टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने पिच का मुआयना किया.
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि नागपुर की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती रही है. पिछली बार भी जब यहां मैच हुआ था, तब स्पिनरों को जमकर मदद मिली थी.