कप्तानी पर लगे आजीवन बैन को लेकर डेविड वॉर्नर का गुस्सा एक इवेंट के दौरान फूट पड़ा है. वॉर्नर का कहना है कि वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं और किसी भी सजा के खिलाफ अपील करने का हक मिलना चाहिए. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने आचार संहिता में संशोधन किया है. जिसके बाद अब कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ मेंबर लगे बैन को कम करने के लिए अपील कर सकता है.
माना जा रहा है कि वॉर्नर अपने ऊपर लगे कप्तानी के आजीवन बैन के लिए अपील कर सकते हैं. साल 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सख्त कदम उठाते हुए वॉर्नर पर कप्तानी को लेकर लाइफटाइम बैन लगा दिया था. वॉर्नर के अनुसार किसी पर भी आजीवन बैन लगाना का फैसला थोड़ा कठोर है.