David Warner: साल 2024 के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वार्नर ने खुद इस बात की जानकारी सिडनी में की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट इस फॉर्मेट का उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध होंगे.
वॉर्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने कुल 4 ICC ट्रॉफी अपने नाम की. इनमें 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021/23 का खिताब शामिल हैं. वार्नर ने अपने वनडे करियर में कुल 161 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए.
वॉर्नर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि अगर वह अगले दो साल तक अच्छी तरह खेलते रहे और टीम को उनकी जरूरत पड़ी, तो वह 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
IND vs SA: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े विराट कोहली, कर सकते हैं सचिन तेंदुलकर की बराबरी