ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन का बड़ा बयान सामने आया है. स्टेन का कहना है कि अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं, लेकिन पंत ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में पंत को चार मौके मिले, पर वह लगातार अपनी गलतियों को दोहराते रहे.
पंत की तुलना दिनेश कार्तिक के साथ करते हुए स्टेन ने कहा कि कार्तिक ने दिखाया है कि वह क्यों क्लास प्लेयर हैं. स्टेन के मुताबिक अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतना है तो उस बल्लेबाज को चुनना चाहिए जो इस समय फॉर्म में मौजूद हो.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज ने इशारों-इशारों में पंत की जगह पर वर्ल्ड कप टीम में कार्तिक को मौका देने की सलाह दे डाली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के चार मैचों में पंत अबतक महज 57 रन ही बना सके हैं.