IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के 6वें मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. जहां एक ओर चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके गुजरात के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 5 विकेट से हार कर आ रही है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है.
लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने पहले मैच में तूफानी 73 रनों की पारी खेली वहीं मार्क वुड ने 5 विकेट झटके. चैन्नई की बात करें तो गुजरात के खिलाफ हार के बावजूद उनके सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी खेलकर फैंस का ध्यान खींचा था.
सीएसके के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला इतना आसान नहीं रहने वाला हालांकि, चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर धोनी के धुरंधरों का रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार रहा है.
Team News: किसी भी टीम की ओर से चोट की कोई नई जानकारी नहीं है. ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरें.
CSK vs LSG head-to-head: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक केवल 1 मुकाबले खेला गया है जिसमें लखनऊ की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है। इस पिच पर गेंदबाजी के दौरान स्पिनर हमेशा से ही एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हालांकि, सेट हो जाने के बाद इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान रहा है.
CSK संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.
LSG संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.