IPL 2023: सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर पिछले सीजन कप्तानी छिनने को लेकर काफी विवाद हुआ था. ऐसा माना जा रहा था कि जडेजा और धोनी के टीम की राहें अब अलग हो जाएंगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और जडेजा इस साल भी टीम के साथ बने हुए हैं.
'हमारा सूर्या फिर से चमकेगा', खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को मिला युवराज सिंह का साथ
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार जडेजा ने अपनी नाराजगी को लेकर धोनी के साथ खुलकर लंबी बातचीत की थी. इसके बाद जडेजा ने टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन के साथ भी आमने-सामने बैठकर लंबी बातचीत की थी जिसके चलते सबकुछ ठीक हो पाया था. जडेजा ने अपनी नाराजगी का कारण और भविष्य में वह क्या चाहते हैं इसे लेकर खुलकर बातचीत की थी.