चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ एक मजबूत बॉडिंग शेयर करते हैं. ऑनफील्ड धोनी और चाहर के बीच मजेदार और फनी घटनाक्रम के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. धोनी चाहर की दोस्ती को लेकर क्या महसूस करते हैं इसपर उन्होंने मजेदार ढंग से जवाब दिया है.
Major League Cricket: अंबाती रायडू ने वापस लिया नाम, ये है वजह
चेन्नई में धोनी एंटरटेनमेंट द्वारा 'लेट्स गेट मैरिड' के ट्रेलर लॉन्च पर, धोनी ने चाहर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'दीपक चाहर एक ड्रग्स की तरह है, अगर वो वहां नहीं है, तो आप सोचेंगे, वो कहां है और अगर वो आसपास है, तो आप सोचेंगे, वह यहां क्यों है. अच्छी बात ये है कि वो परिपक्व हो रहा है लेकिन इसमें समय लगेगा और यही समस्या है, मैं अपने जीवनकाल में उसे परिपक्व नहीं देख पाऊंगा.