भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उनको अचानक से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक को रणजी ट्रॉफी मैच के बाद फ्लाइट में चढ़ने के बाद असहज महसूस हो रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको मुंह और गले में तकलीफ की शिकायत के बाद आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. मयंक के साथ ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है और उनकी स्थिति स्थिर है. बता दें कि मयंक ने हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 51 और 17 रनों की पारी खेली थी.
इस पूरे मामले पर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के जॉइंट सेक्रेटरी शाबिर तारापोर ने कहा, 'यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन हम अभी पूरी जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी वजह से आपको ज्यादा कुछ बता नहीं सकते. लेकिन क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'