भारत के दूसरे ट्रिपल सेंचुरियन करुण नायर ने फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया.
एक ट्वीट में कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने लिखा, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो."
नायर दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन जड़कर क्रिकेट जगत का हॉट टॉपिक बन गए. हालांकि, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली लगातार असफलताओं के बाद उन्हें भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया.
हाल ही में, आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज ने इस सीज़न में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में भी जगह खो दी. पहले, उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राज्य की टीम में जगह नहीं मिली. अब उन्हें पहले दो रणजी मैचों के लिए भी नजरअंदाज किया गया है.
Ishan Kishan के बनाए 210 रन में सूर्यकुमार यादव का भी था हाथ, ऐतिहासिक पारी के बाद खुला बड़ा राज
खासकर, टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय हैं.
बता दें कि नायर अबतक छह टेस्ट और दो एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं.