Pak vs Aus: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा विवाद हो गया है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच के दौरान स्कोर बोर्ड पर नस्लीय शब्द का प्रयोग किया गया था. स्कोर बोर्ड पर पाक की जगह पाकी लिखा हुआ था. जिसे दुनिया के कई देशों में अपमानजनक समझा जाता है.
ऐसे में इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की इसे लेकर आलोचना की जाने लगी. हालांकि, इसे लेकर एक बयान भी जारी किया जिसमें कहा गया कि "यह ग्राफिक आटोमेटिक फीड से जनरेट हुआ है. जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान टीम के लिए नहीं किया गया था.हमें इसके लिए खेदजनक है और जैसे ही यह गलती सामने आई, हमने इसे सही कर लिया."
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस वार्म अप मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 391 रन पर घोषित की. पाक की तरफ से मसूद ने नाबाद 201 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना चुकी है. ऐसे में कंगारू टीम अभी भी 242 रन पीछे है.
'FIXER, तुम फिक्सर हो..', S Sreesanth ने Gautam Gambhir के साथ हुए विवाद को लेकर शेयर की वीडियो