आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हो गई लेकिन टीम के दो खिलाड़ियों को जाने से रोक दिया गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर एस मेघना और हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ इंग्लैंड जाने की अनुमति नहीं मिली.
भारत में खेला जाएगा ICC महिला विश्व कप 2025, BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने जताई खुशी
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम के एक सदस्य के पॉजिटिव होने की बात स्वीकारी थी. इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ये दोनों खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं.
BCCI के एक सूत्र ने कहा, 'नियमों के अनुसार निगेटिव आने पर दोनों खिलाड़ी टीम के साथ शामिल हो सकती हैं.' भारतीय टीम कॉमनवेल्थ में अपना पहला मैच 29 जुलाई को 7 बार वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में इन दोनों के पहले मैच में खेलने की गुंजाइश बहुत कम दिखाई दे रही है जो भारत के लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
बता दें कि भारत को अपना दूसरा मैच 31 जुलाई को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम का आखिरी लीग मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ होना है.