28 जुलाई से कॉमनवेल्थ खेलों का रोमांच शुरू होने वाला है. इंग्लैंड में आयोजित होने वाले इस इवेंट में देश-विदेश से कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही है. इस मौके पर भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को बर्मिंघम 2022 में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है.
इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मंधाना ने कहा कि टीम आगे की चुनौती को लेकर उत्साहित है जहां उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना होगा.
अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुए 26 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि जब भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के टोक्यो में स्वर्ण जीतने के बाद राष्ट्रगान बजा था तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अच्छी फॉर्म में है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका का सफाया कर दिया था और CWG 2022 से पहले 2-1 से T20I सीरीज जीती थी.