Swiss Open Super 300: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज की जोड़ी ने बड़ा कारनामा करते हुए स्विस ओपन टूर्नामेंट के मेन्स डबल का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन के टैंग क्वियान और रेन यू जियांग की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19 और 24-22 से शिकस्त दी है.
भारत की बेटियां बनीं वर्ल्ड चैंपियन, Nitu Ghanghas के बाद Saweety Boora ने भी जीता गोल्ड
स्विस ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुरुआत से ही चिराग और सात्विक की जोड़ी लय में नजर आ रही थी. पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारत की पूरी उम्मीदें इसी जोड़ी से थी और इन दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियन बनने के बाद ही राहत की सांस ली.