भारतीय टीम में इन दिनों लगातार प्रयोग का सिलसिला जारी है, फिर चाहे कप्तान हो या फिर टीम कॉमबिनेशन. हर सीरीज में हर खिलाड़ी नए रोल में नजर आ रहा है और नए चेहरों को भी खूब मौका मिल रहा है.
ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप को सिर पर देखते हुए टीम मैनेजमेंट का यह प्लान हर किसी की समझ से परे नजर आ रहा है. हालांकि, इसके पीछे की असली वजह का खुलासा अब खुद भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया है.
रोहित के अनुसार वह भविष्य के लिए टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को तैयार करना चाहते हैं और इसी वजह से यह प्रयोग किए जा रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए हिटमैन ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में जाए. उन्होंने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ का भी उनको भरपूर साथ मिल रहा है और इस वजह से खिलाड़ियों को समझाना भी आसान होता है.