ठीक 1 महीने पहले की बात है जब मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा को T20I में टॉप रन स्कोरर की रेस में पीछे छोड़ दिया था, लेकिन हिटमैन ने नंबर 1 की पोजीशन पर फिर से कब्जा कर लिया है.
रोहित ने भले ही एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 12 रन बनाए हों, लेकिन यह उनके लिए एक बार फिर चार्ट के शीर्ष पर काबिज होने के लिए काफी था.
भारतीय कप्तान के अब सबसे छोटे प्रारूप में खेली गई 125 पारियों में 3499 रन हैं, जो दूसरे स्थान पर काबिज गप्टिल से 2 रन अधिक हैं. रोहित के पास एशिया कप में इस अंतर को बढ़ाने के और मौके होंगे.