खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है. दिल्ली में मिली ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय कैप्टन ने राहुल का बचाव किया है. रोहित ने कहा कि ऐसी पिचों पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
रोहित के अनुसार राहुल को ऐसी टर्न लेती पिचों पर रन बनाने के तरीके खोजने होंगे. हिटमैन ने कहा, 'इस टीम में तरह-तरह के प्लेयर्स मौजूद हैं और उनके रन बनाने के तरीके भी अलग हैं. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन कैसे रन बना रहा है, क्योंकि जरूरी यह है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाए.'
भारतीय कप्तान ने कहा कि राहुल एक काबिल खिलाड़ी हैं और टीम मैनेजमेंट हर उस प्लेयर को ज्यादा मौके देना चाहती है, जो बढ़िया प्रदर्शन करने का दमखम रखता है.