तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आगाज से पहले ही श्रीलंका खेमे को हार्दिक पांड्या ने वॉर्निंग दे डाली है. हार्दिक का कहना है श्रीलंका से निपटने के लिए हमें उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं है और हमारा बॉडी लैंग्वेज ही काफी है.
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक ने कहा, 'हम कुछ भी सेटल नहीं करना चाहते हैं, हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हालांकि, जाहिर तौर पर उनको इस बात का पता लगेगा कि वह टीम इंडिया के खिलाफ भारत में खेल रहे हैं.ऐसे में हमको उनके पास जाकर स्लेज करने की जरूरत नहीं है, हमारा बॉडी लैंग्वेज ही उनको डराने के लिए काफी है, जो हम करेंगे'श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया एशिया कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.