टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर ही संघर्ष कर सके. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सुंदर की जमकर तारीफ की.
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नहीं, बल्कि वॉशिंगटन और न्यूजीलैंड के बीच था. मैच में सुंदर ने 50 रनों का योगदान देकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके.
उनकी इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए सिर्फ 22 रन देकर 2 अहम विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी दम दिखाया.
टेस्ट में भी Kohli का 'विराट' अवतार देखना चाहते हैं Ganguly, WTC के फाइनल को लेकर भी की भविष्यवाणी