क्रिकेट के मैदान में स्लेजिंग कोई नई बात नहीं है. विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से बहस के मामले आमतौर पर सुनने को मिलते हैं. यूं तो अधिकतर कप्तान हमेशा अपने-अपने साथियों के बचाव में उतर जाते हैं. लेकिन इस बार खुद कप्तान ने अपने टीम के सदस्य को इसके लिए सजा दी है.
दरअसल साउथ ज़ोन के खिलाफ चल रहे दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन वेस्ट ज़ोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर छींटाकशी कर रहे अपने साथी यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेजकर एक नई मिसाल कायम की है.
'ट्रॉफी उठाने तक लगा ही नहीं कि Dhoni कप्तान हैं', Harbhajan ने बांधे पूर्व कप्तान के तारीफों के पुल
जायसवाल बल्लेबाज रवि तेजा के पास फील्डिंग कर रहे थे और रवि ने लगातार छींटाकशी करने के कारण रवि की शिकायत की थी. चेतावनी के बावजूद जब यशस्वी नहीं माने तो रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा. वेस्ट ज़ोन की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल सात ओवर तक मैदान से बाहर रहे और उसके बाद फील्डिंग के लिए वापस लौटे.
बता दें कि वेस्ट ज़ोन ने यह मैच 294 रनों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की और जायसवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.