IPL 2024 सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच अब पहले की तुलना और भी ज्यादा रोचक जंग देखने को मिलगी. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, आईपीएल के अगले सीजन में प्रत्येक ओवर में तेज गेंदबाजों को दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी. इसके पीछे की वजह बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस स्थापित करना है.
टी-20 क्रिकेट में अब तक एक ओवर में सिर्फ एक बाउंस डालने की अनुमति थी, लेकिन दो बाउंस वाले फैसले से गेंदबाजों को ताकत मिलेगी. भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के 2023-24 सत्र में इस बदलाव का इस्तेमाल किया गया था. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस आगामी सीजन में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू रहेगा.
बता दें कि आईपीएल में होने वाले ये बदलाव इस टूर्नामेंट को और भी ज्यादा रोचक बनाते है. पिछले सीजन लाए गए इम्पैक्ट प्लेयर के नियम ने सीजन को और भी ज्यादा चर्चा में लाकर रख दिया था. जब कई खिलाड़ियों ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में इस आगामी सीजन में लागू किए गए दो बाउंस वाले फैसले से गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच जो मुकाबला देखने को मिलेगा, वह काफी शानदार होगा.
कौन हैं Mallika Sagar, जो बनेंगी IPL इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर