रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान और भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने त्रिपुरा से उड़ान भरते समय हाल ही में हुई उनकी खराब हेल्थ से जुड़ी हालत को लेकर मजाकिया अंदाज में एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में मयंक अपने हाथों में पानी की एक बोतल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का रे बाबा.'
कुछ दिनों पहले ही नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार फ्लाइट में मयंक ने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पीया था, जो इंडिगो एयरलाइन के विमान में उनकी सीट पर रखा था. इसे पीने के बाद सलामी बल्लेबाज बीमार पड़ गए थे.
इसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट तक करना पड़ा था. ऐसे में मयंक ने पानी की बोतल शेयर करते हुए इस घटना से सीख लेते हुए फिर से वहीं गलती न दोहराने की बात शेयर की. इस घटना के चलते मयंक रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मैच खेलने से चूक गए थे. हालांकि, अब वे एक बार फिर से अपनी टीम से जुड़ गए है.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल राउंड की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है. जिसमे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में एक बार फिर सबकी नजरें मयंक अग्रवाल पर टिकी होगी. जो मौजूदा सीजन में 4 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 310 रन बना चुके हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच Janneke Schopman का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने की संभावना कम: रिपोर्ट