भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंची, लेकिन यहां टीम को एक तरह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों को एयरपोर्ट पर किट बैग सहित अपना सामान अकेले ट्रक में लोड करते देखा गया.
पीसीबी ने सलमान बट्ट को बनाया सिलेक्टर, स्पॉट फिक्सिंग में झेल चुके हैं बैन
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को ट्रक के अंदर किट बैग रखकर अपने साथियों की मदद करते देखा गया, क्योंकि यहां उनकी मदद के लिए कोई नहीं था. बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू हो रही है.
पाकिस्तान इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया फिलहाल तीसरे स्थान पर है.