शुक्रवार को IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे बरसाए. एक तरफ जहां पंजाब किंग्स ने सैम करन को IPL के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया तो वहीं कई बड़े नाम ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. आइए हम आपको ऐसे 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे.
क्रिस जॉर्डन: इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज क्रिस जॉर्डन जो इस नीलामी में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, अनसोल्ड रहे. आईपीएल 2022 के पिछले सीजन में 34 वर्ष के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.
रासी वैन डेर डूसन: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को भी इस ऑक्शन में निराशा हाथ लगी. इस नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.
जिमी नीशम: IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आए जिमी नीशम को इस मिनी ऑक्शन में बड़ा झटका लगा है. इस मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने न्यूजीलैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
डेविड मलान: इंग्लैंड के T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डेविड मलान पर इस नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया. 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले मलान आखिरी बार लीग में 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.
डैरिल मिचेल: IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान कीवी के अनुभवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव लगाना जरूरी नहीं समझा. 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
IPL 2023 Mini Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर लुटाए गए पैसे, जानें कौन से 5 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे