भारत अगले 5 सालों यानी 2023 से लेकर 2027 तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी बाईलेटरल सीरीज नहीं खेलेगा. सभी राज्य संघों को भेजे गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलों के लिए कॉलम को खाली रखा है.
इसके अलावा अगर इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम 2023-2027 साइकल में 38 टेस्ट (20 घरेलू और 18 दूसरे देश में), 42 एकदिवसीय (21 घरेलू और 18 दूसरे देश में) और 61 T20I (31 घरेलू और 18 दूसरे देश में) खेलेगी.
भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर कोई फैसला नहीं ले सकता है.
अपना आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर! लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
हर साल एक आईसीसी आयोजन और इंडियन प्रीमियर लीग (प्रत्येक सीजन में 75-80 दिन) के लिए एक लंबा समय चले जाने की वजह से भारत पिछले साइकल से (163 से 141) कम द्विपक्षीय मैच खेलेगा, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक सर्कुलर में संकेत दिया कि इससे क्वालिटी में सुधार हुआ है.