पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. टीम लगातार खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. एशिया कप से पहले जहां शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम चोटिल हो गए थे, वहीं अब विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फखर जमां भी चोटिल हो गए हैं.
दोनों ही बल्लेबाज इस समय घुटने की चोट से परेशान हैं. फखर को एशिया कप के फाइनल में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. फखर की चोट को लेकर पीसीबी ने बताया है कि उन्हें रिहैब के लिए लंदन भेजा जाएगा. पीसीबी ने इसके अलावा रिजवान की चोट को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के शुरुआती मैचों में आराम दिया है. उनकी जगह मोहम्मद हरीस को टीम में जगह मिल सकती है.
'बाबर से कहा था कि मत बनो कप्तान', श्रीलंका से हारे तो कामरान अकमल ने अपने ही कैप्टन से लिए जमकर मजे
पीसीबी ने इसके अलावा शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर भी अपडेट दिए गए हैं. बोर्ड ने कहा कि लंदन में जारी रिहैब में शाहीन काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फिट हो जाएंगे.