भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे उमरान मलिक मंगलवार को 23 साल के हो गए. जम्मू के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से शुभकामनाएं मिलीं. बीसीसीआई ने भी ट्विटर पर उमरान को जन्मदिन की बधाई दी.
बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,"यहां टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
हालांकि, फैंस की इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही. उन्होंने मौजूदा न्यूजीलैंड T20I सीरीज में उमरान मलिक के दोनों मैचों के लिए प्लेइंग XI में नहीं चुने जाने को लेकर कड़े सवालों के साथ बीसीसीआई पर हमला किया.
एक यूजर ने तो यह तक कह डाला कि अब समय आ गया है कि BCCI को सीनियर खिलाड़ियों के परफॉर्म करने का इंतजार करने की बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद, कई विशेषज्ञों ने भारतीय टीम में एक तेज गेंदबाज की जरूरत की ओर इशारा किया था.