टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में नाकाम रही. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. एक और आईसीसी इवेंट में ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद अब बीसीसीआई ने बड़े फेरबदल की तैयारी कर ली है.
दरअसल, 'पीटीआई' की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब स्प्लिट कप्तानी के फंडे के साथ आगे बढ़ना चाहता है. यानी अब हर फॉर्मेट में टीम इंडिया को नए कप्तान मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने नई सिलेक्शन कमिटी के जो आवेदन मांगे हैं, उसमें बोर्ड ने जिक्र किया है कि नई कमिटी को हर फॉर्मेट में नया कप्तान खोजने का काम करना होगा.
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के पास टेस्ट और वनडे की कप्तानी रहेगी, जबकि टी-20 टीम की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है. हार्दिक ने अपनी अगुवाई में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था, जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनको कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.