कार एक्सीडेंट का शिकार हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम ने एक खास मैसेज शेयर किया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें द्रविड़, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार, ईशान किशन समेत बाकी प्लेयर्स पंत के जल्द रिकवर होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
हेड कोच द्रविड़ वीडियो में पंत की तारीफ और उनको मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं. द्रविड़ ने वीडियो में कहा कि पंत इस तरह से कई चैलेंज से पहले भी बाहर आ चुके हैं और उनको उम्मीद है कि वह एकबार फिर जोरदार कमबैक करेंगे.हार्दिक ने भी पंत को फाइटर करार दिया. बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जाते हुए कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसके बाद देहरादून के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वह इस समय खतरे से बाहर हैं.