श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला डे-नाइट होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए बताया कि टीम इंडिया बैंगलोर में मेहमान टीम के खिलाफ पिंक बॉल से टेस्ट खेलेगी.
Dhoni की तरफ टीम इंडिया के लिए फिनिशर बनना चाहते हैं Shahrukh Khan, कहा- दबाव लेना नहीं जानता
गांगुली ने बताया कि अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के मुकाबले कहां खेले जाएंगे इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज का आगाज 25 फरवरी से होना है और टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 13 मार्च को खेला जाना है. हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से दौरा का आगाज टी-20 मैचों से करने की अपील की है.
भारत की सरजमीं पर यह तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इससे पहले साल 2019 में बांग्लादेश और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल से टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था.