आईपीएल में बरसते जमकर चौके-छक्के और यॉर्कर गेंदों पर उखड़ते स्टंप अगर आपको भी खूब रास आते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट बीसीसीआई की तरफ से आया है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड दिसंबर में करवाने की तैयारी कर रहा है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम की दूरी पर भारतीय कप्तान Rohit Sharma, बन जाएंगे नए 'सिक्सर किंग'
'क्रिकबज' की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2023 के लिए मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है. हालांकि, खबर के मुताबिक ऑक्शन किस जगह पर होंगे यह तय नहीं किया गया है. ऑक्शन के लिए सैलरी पर्स इस बार पिछली दफा से 5 करोड़ ज्यादा यानी 95 करोड़ होगा. जिसका मतलब हर टीम को ऑक्शन में शुरुआत करने के लिए कम से कम 5 करोड़ का रिजर्व रखना होगा.
साथ ही खबरें ऐसी भी हैं कि रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स टीम में नहीं चाहती है और जड्डू को टीम रिलीज या ट्रेड कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा और सीएसके के बीच आईपीएल 2022 के बाद से सबकुछ सही नहीं चल रहा है.