सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट से करारी हार के बाद BCCI टीम में कप्तानी से लेकर कोच तक कुछ बड़े बदलाव करने की सोच रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को तीन ICC ट्रॉफी दिला चुके कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को भी स्क्वाड में बड़ी भूमिका मिल सकती है.
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भारतीय T20 टीम के साथ कुछ समय के लिए जुड़ सकते हैं. 41 वर्षीय पूर्व किकेटर आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं और उसके बाद, BCCI उनके अनुभव और कौशल का उपयोग एक मजबूत T20 टीम तैयार करने के लिए कर सकता है.
हालांकि आईसीसी खिताब जीतने वाले अंतिम भारतीय कप्तान ने पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में भारत के लिए एक अंतरिम मेंटर की भूमिका निभाई थी लेकिन टीम इंडिया उस सीजन में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.
बता दें कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दूसरे खेलों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने JSCA टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब अपने नाम किया है.