साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमखम दिखाने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार टीम में शामिल किया है. वहीं, बंगाल के गेंदबाज मुकेश कुमार को भी टीम में रखा गया है.
बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन कप्तान धवन का साथ निभाते नजर आएंगे. वहीं, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश को रखा गया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के कंधों पर सौंपी गई है.
भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.