बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेगी, जिसका आगाज 20 सितंबर से होगा. दूसरा मुकाबला 23 तो आखिरी टी-20 मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा.
CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, कड़े मुकाबले में कनाडा को चटाई धूल
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों में मेजबानी करेगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होगी, जबकि दूसरा मैच 2 और लास्ट मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 तो अंतिम मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.