बीसीसीआई ने टी-20 फॉर्मेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की परमिशन दे दी है. बीसीसीआई ने शनिवार को यह घोषणा की.
Major League Cricket: अंबाती रायडू ने वापस लिया नाम, ये है वजह
यह फैसला शुक्रवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर ओवर में दो बाउंसर की परमिशन देने का फैसला किया है.'
बता दें कि अभी तक कोई भी बॉलर एक ओवर में एक बाउंसर ही कर सकता था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें आईपीएल की तरह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का नियम भी लागू होगा.
बोर्ड ने इसके साथ ही देशभर के स्टेडियमों का नवीनीकरण करने का भी फैसला किया है क्योंकि उनमें आम सुविधाओं की कमी है. बयान के अनुसार पहले उन 10 स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. इसके बाद बाकी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा.