बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गई है. इस टीम में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की वापसी हुई है, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जाकिर हसन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट टीम में Rohit Sharma को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी! इन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है टीम में जगह
हसन को टीम में शामिल करने का फैसला अनुभवी तमीम इकबाल के 'ग्रोइन' चोट से नहीं उबर पाने के कारण किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें टीम दोनों मैचों में जीत दर्ज करना चाहेगी. अगर भारत ऐसा करने में सफल रहता है तो उसके डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी.
दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा.