भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक जडेजा अब आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है.
दरअसल इस सीनियर ऑल राउंडर के घुटने की चोट काफी गंभीर है और उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी पड़ सकती है जिसके कारण वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. यह जानकारी BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. यह पहली बार नहीं है जब जडेजा अपने दाहिने घुटने से परेशान हैं. इसी जॉइंट की चोट ने उन्हें जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के एकदिवसीय मैच से बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया था.
33 साल के इस अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर की अनुपस्थिति रोहित शर्मा की टीम के लिये बड़ा झटका होगी.
अपने करियर में जडेजा ने सभी प्रारूपों में करीब 630 मैचों में 897 विकेट झटके हैं जिसमें घरेलू प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और आईपीएल मैच शामिल हैं जबकि सीनियर स्तर पर उन्होंने 13,000 रन बनाये हैं.