श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव किया गया है. कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट होने के बाद टीम में लौट आए हैं.
Warne को लेकर दिए विवादित बयान पर बुरे फंसे Gavaskar, सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर कर रहे आलोचना
बता दें कि 12 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और यह बैंगलोर में खेला जाना है. अक्षर का रिकॉर्ड पिंक बॉल से लाजवाब रहा है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे. सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से रौंदा था. दो मैचों की सीरीज में रोहित की पलटन 1-0 से आगे है.