अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को इनाम मिला है. बुधवार को जारी नई ICC T20I रैंकिंग में जहां अक्षर 12 पायदान की छलांग लगाकर गेंदबाजों में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए, वहीं जयसवाल 7 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6वें स्थान पर आ गए हैं.
अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले 2 टी20I में 23 रन देकर 2 विकेट और दूसरे टी20 मैच में 16 रन देकर 2 विकेट झटके थे. वहीं जयसवाल ने दूसरे टी20 मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा शिवम दुबे को उनके 60 और 63 रन की लगातार दो मैच जिताऊ पारियों ने 265वें से 58वें स्थान पर पहुंचा दिया है.
'मैंने उसे वेस्टइंडीज में गेंदबाजी करते हुए देखा...', जल्द मैदान पर वापस लौट सकते हैं Jofra Archer
चोटिल सूर्यकुमार यादव भले ही अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हों, लेकिन वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.