बीसीसीआई ने करोड़ों भारतीय फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें चुने जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल सकी है.
संजू सैमसन- इनमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है. उम्मीद की जा रही थी कि सैमसन को ऋषभ पंत की जगह खिलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सैमसन को चुने जाने की उम्मीद इसलिए भी की जा रही थी, क्योंकि उन्होंने इस साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
इशान किशन- इसी तरह इशान किशन के भी टीम में चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा के होने पर जगह नहीं मिल सकी. अब तक किशन को इन दो खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ही जगह मिलती थी.
आवेश खान- टीम ने इसके अलावा तेज गेंदबाजों में आवेश खान को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी है. आवेश खान हाल ही में एशिया कप वाली टीम का हिस्सा थे. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
उमरान मलिक- चर्चा यह भी थी कि जम्मू कश्मीर के युवा सनसनी उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से टीम में चुना जा सकता है, लेकिन टीम ने उनकी जगह अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा- टीम ने इसके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार नहीं किया. टीम ने तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है.