सैमसन-इशान किशन समेत इन खिलाड़ियों के हाथ लगी मायूसी, नहीं मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

Updated : Sep 30, 2022 19:03
|
Editorji News Desk

बीसीसीआई ने करोड़ों भारतीय फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें चुने जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल सकी है.

संजू सैमसन- इनमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है. उम्मीद की जा रही थी कि सैमसन को ऋषभ पंत की जगह खिलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सैमसन को चुने जाने की उम्मीद इसलिए भी की जा रही थी, क्योंकि उन्होंने इस साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इशान किशन- इसी तरह इशान किशन के भी टीम में चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा के होने पर जगह नहीं मिल सकी. अब तक किशन को इन दो खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ही जगह मिलती थी.

आवेश खान- टीम ने इसके अलावा तेज गेंदबाजों में आवेश खान को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी है. आवेश खान हाल ही में एशिया कप वाली टीम का हिस्सा थे. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

उमरान मलिक- चर्चा यह भी थी कि जम्मू कश्मीर के युवा सनसनी उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से टीम में चुना जा सकता है, लेकिन टीम ने उनकी जगह अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा- टीम ने इसके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार नहीं किया. टीम ने तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है.

T20 World cupT20 World Cup 2022Ishan KishanTeam IndiaSanju Samson

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video