ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है. हेजलवुड का मानना है कि पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिढ़ते हैं. हेजलवुड ने आरसीबी पोडकास्ट पर बोलते हुए कहा, 'बॉलर्स के लिए पुजारा को आउट करना रोमांच से भरा हुआ रहता है. मुझे लगता है कि जब आप उसका विकेट हासिल करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने कुछ बड़ा हासिल किया है.'
IPL 2023: धोनी की टीम CSK को लगा तगड़ा झटका, Ben Stokes से जुड़ी है खबर
हेजलवुड ने आगे कहा, 'वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे मैंने बीते वर्षों में खासतौर से ऑस्ट्रेलिया में कई झगड़े किए हैं. वो ऐसे इंसान हैं जिनसे ऑस्ट्रेलियाई नफरत करना पसंद करते हैं. लेकिन, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं. जब आप उसे आउट करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने पूरी मेहनत करके वो विकेट हासिल किया है.'